देवगढ़ क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव शांतिपूर्ण जारी दोपहर बाद 3:00 बजे तक 45% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 23 नवंबर पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के तहत सोमवार को हुए मतदान में जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदाताओं का ग्राफ भी चढ़ता गया। सोमवार सुबह 10:00 बजे तक जहां 15% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं दोपहर बाद 3:00 बजे तक 45% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। देवगढ़ तहसील क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र या क्षेत्र से किसी प्रकार की अप्रिय वारदात की कोई समाचार नहीं है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस रखी है वही देवगढ़ थाना अधिकारी भवानी सिंह भीम पुलिस उपाधीक्षक समंदर सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।