ईसरमंड ग्राम पंचायत मुख्यालय के मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की पालना अनिवार्य रूप से की जा रही है। पंचायती राज चुनाव का प्रथम चरण के तहत मतदान प्रक्रिया शुरू

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 23 नवंबर पंचायती राज के चुनाव के तहत सोमवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग को लेकर के उत्साह नजर आया वही कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के जिला कलेक्टर के आदेशों के अनुरूप जिले के ईशरमंड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय आदर्श सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के पोलिंग बूथों पर सोशल डिस्टेंस एवं कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना पूरी तरह से की जा रही है। यहां बीएलओ एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को मास्क सहित पूरी सोशल डिस्टेंस का पालन करवा करके गोले बनाकर उनमें लाइन में खड़ा किया जा रहा है हालांकि इस मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी कतार लगी हुई है लेकिन जागरूक सरकारी मशीनरी द्वारा कोविड-19 की पालना ने बारी-बारी से सोशल डिस्टेंस के मतदान करवाया जा रहा है। 10:00 बजे तक क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर 12% तक मतदान हो चुका है।