पंचायती राज के चुनाव शांतिपूर्ण शुरू सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही हो पा रही है

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 23 नवंबर पंचायती राज के प्रथम चरण के चुनाव सोमवार को हो रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7:30 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई।

क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर अलसुबह से ही मतदाताओं का ताता लगा रहा। दोनों राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने मतदाताओं को घर से लाकर के वोट डलवाने में सक्रिय नजर आए। कानून व्यवस्था के लिए मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात हैं वही मतदाताओं को गाइड करने के लिए स्काउट गाइड के केडर्स लगे हुए हैं। मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है जहां सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती देखी गई। हालांकि पुलिस कर्मी मास्क पहनने के लिए मतदाताओं को जागरूक करते नजर आए। सुबह 8:00 बजे तक लगभग सभी मतदान केंद्रों 5% तक मतदान हो चुका था। क्षेत्रर के किसी भी मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है।