सपनो को पूरा करने की उड़ान भरने में कलेक्टर सरगुजा के हाथो मोबाईल पाकर आत्मविश्वास से लबरेज हुई अमृता दास,कहा जरूर बनूंगी डॉक्टर

अम्बिकापुर 20 नवंबर ।कलेक्टर सरगुजा के हाथों एंड्रॉयड फ़ोन पाकर शिक्षा के मुख्यधारा में जुड़कर खुशी व आत्मविश्वास सें लबरेज अमृता दास नें कहा की अब वह अपने सपनों को पूरा करने में दूगनी मेहनत कर मुकाम हासिल करेगी।उक्ताशय पर आपको बताते चलें की बीते शैैक्षणिक सत्र मेें कक्षा 10 वी मेें 90% अंक हासिल करने वाली प्रतिभावान छात्रा कुमारी अमृता दास पिता रामनंदन जो सरगुजा जिले के सखोली ग्राम की रहने वाली है और उसकी मांं वनोपज मेें शामिल तेंदूपत्ता संग्राहक हैै।आर्थिक रूप कमजोर व ग्रामीण परिवेश में पिछड़ेेपन जैसी चुनौतियों पर अपनी मेहनत व लग्न सेें अमृता दास नें तेेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के बच्चों को पढाई मे आर्थिक सहायता बतौर छात्रवृत्ति प्राप्त कर 10 वी कक्षा के परिक्षा में 90 प्रतिशत अंकों को हासिल किया।इस तरह की प्रतिभावान छात्रो को उनके सफलता पर उत्साहवर्धन करनें के साथ इनके प्रतिभा के संबंध में अन्य छात्रों को प्रेरित करने के लिए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल चर्चा कर प्रतिभा को निखारने के लिए संवाद करते हैं।इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अमृता सेें चर्चा करनें केे लिए कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा को निर्देशित किया था।जिसपर अमृता दास जब कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा सें मुलाकात करनें पहुंची तो इसी दौरान आत्मीयता से चर्चा करते हुए भविष्य में लक्ष्य व पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेने पर आर्थिक तंगी के कारण एंड्रॉयड फोन नहीं होने की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाने के समस्या को कलेक्टर को बताया तो कलेक्टर श्री झा नें स्वयं सें छात्रा के लिए नया एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध कराया।जिसपर कलेक्टर के हाथों से एंड्राइड फ़ोन पाकर काफी खुश है वह भी अब अन्य परिवार के बच्चों जैसा अब ऑनलाइन क्लास में शामिल होकर अपना जीवन सवारने में आगे बढ़ाने में जुटी हुई है।ज्ञात हो कि अमृता दास एक गरीब परिवार से है उसकी माता तेंदूपत्ता संग्राहक है ।अपनीं प्रतिभा से अपने ग्राम का नाम रौशन करने वाली अमृता वर्तमान में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत है ,ऐसे प्रतिभावान बच्चों से मुख़्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बात कर उन्हें उत्साहित करते है।बहरहाल मोबाईल पाकर अमृता काफी खुश है ,उसका सपना है कि आगे वह नीट परीक्षा पास कर डॉक्टर बन कर ग्राम ,समाज एव जिले की सेवा करना चाहती है,कु अमृता दास के उत्साह को देखकर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।वहीं दूसरी तरफ अमृता के परिजनों ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल व कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि नया मोबाईल खरीद कर अपनी पुत्री के पढाई हेतू उपलब्ध करा पाते, इस सौगत के लिए परिजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।