चकिया- मां काली मंदिर पोखरे पर सुबह से ही साफ सफाई व व्यवस्था में जूटे युगांधर सेवा समिति के कार्यकर्ता

चकिया मां काली मंदिर पोखरे पर सुबह से ही साफ सफाई व व्यवस्था में जूटे युगांधर सेवा समिति के कार्यकर्ता

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- पूरे देश में महिलाओं द्वारा व्रत रखकर बनाए जाने वाला महापर्व डाला छठ को लेकर जगह-जगह तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है जिससे कि साफ पानी में खड़ी होकर महिलाएं पूजा अर्चना कर सकें।
उसी क्रम में चकिया नगर में भी नगर स्थित मां काली मंदिर परिसर के पोखरे में होने वाले डाला छठ पर्व को लेकर युगांधर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा पहले से ही साफ सफाई इत्यादि का कार्य शुरू कर दिया गया है। उसी क्रम में गुरुवार को भी कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह-सुबह ही परिसर में पहुंचकर पोखरे की साफ सफाई किया गया और उसमें सीढ़ियों पर जमा काई तथा कचरे को बाहर निकलवाया गया और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान कैलाश प्रसाद जायसवाल, प्रकाश कुमार, सभासद विजय विश्वकर्मा ,विकास कुमार मद्धेशिया, अंकित कुमार गुप्ता, सचिन मद्धेशिया उमेश कुमार गुप्ता सहित तमाम युगांधर सेवा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।