सिर चढ़कर बोल रहा है डीएम उपाध्याय का आतंक, जिला बदर होने के बाद भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है डीएम

सिर चढ़कर बोल रहा है डीएम उपाध्याय का आतंक, जिला बदर होने के बाद भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है डीएम

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- तहसील अंतर्गत बरहुआ गांव निवासी डीएम उर्फ त्रिभुवन उपाध्याय का आतंक इन दिनों से सिर चढ़कर बोल रहा है। सैदूपुर के प्राथमिक विद्यालय के समीप आए दिन इसके आतंक से लोग भयभीत हैं। विद्यालय के समीप दुकानदारों के साथ बदसलूकी करना, राहगीरों को मारना पीटना, सम्मानित व्यक्तियों को गाली देना उनके साथ मारपीट करना उसकी आदत है। जबकि डीएम को चोरी, छिनैती, मारपीट सहित कई मामले में वांछित होने के बाद पुलिस ने उसे जिलाबदर भी घोषित कर दिया है। बावजूद इलाके में रहकर भी वह पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। व्यापारियों के साथ इन दिनों डीएम के उत्पीड़न के बाद उद्योग व्यापार मंडल एकजुट हो गया है। और व्यापारी हितों की रक्षा के लिए डीएम की गिरफ्तारी और उसके आतंक से व्यापारियों को मुक्ति दिलाना चाहता है। वैसे तो डीएम का आतंक पिछले 2 वर्षों से क्षेत्र में लगातार जारी है। मगर बीते 15 नवंबर की रात 8 बजे सैदूपुर के प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित राधेश्याम केशरी के मिठाई की दुकान पर जाकर उसने जिस तरह से उनके पुत्र कल्लू केशरी की पिटाई की और फिर दूसरे दिन भी कल्लू की मां इंद्रावती देवी को गाली गलौज देते हुए कल्लू को दुकान में मारा पीटा। मामले की जानकारी होते ही उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त तथा सैदूपुर के अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारी दुकान के समीप पर पहुंचकर व्यापारियों के सम्मान के लिए डीएम की गिरफ्तारी किसी भी हाल में किए जाने का ऐलान कर दिया।सूचना पर चकिया कोतवाली के एसएसआई अमीरुद्दीन खां भी मौके पर पहुंच गए। और व्यापारियों को जिला बदर डीएम के आतंक से निजात दिलाने की बात कही। वहीं मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर इंद्रावती देवी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। तथा आरोपित के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर जानमाल के सुरक्षा की भी मांग किया है। अब देखना है कि पुलिस जिला बदर डीएम की गिरफ्तारी के लिए कौन सा हथकंडा अपनाती है। जिससे इंद्रावती देवी तथा उनके परिवार के जानमाल की सुरक्षा व व्यापारी हित की सुरक्षा हो पाती है। वही उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त ने प्राथमिक विद्यालय के समीप शाम के वक्त दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने का मांग स्थानीय प्रशासन से किया है, जिससे व्यापारियों की सुरक्षा की जा सके।