केरियर महिला मंडल ने भूरी बाई लोहार के कच्चे घर को किया रोशन मनाई दिवाली

करियर महिला मंडल ने भूरी बाई लोहार के कच्चे घर को किया रोशन, मनाई दिवाली
धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
दीपावली पर खुद दीपक बनकर रोशनी लुटाने का संकल्प लिया देवगढ़ के कॅरियर महिला मण्डल ने

प्रयासो के दीप जलें और उसी रोशनी से, हर घर में हो प्रकाश तो समझो दीवाली है। : पालीवाल

दिवाली पर देवगढ़ के कॅरियर महिला मण्डल की अनूठी पहल


राजसमंद 13 नवंबर दीपावली पर हर व्यकित ओर परिवार अपने घर की रंगाई पुताई नई खरीददारी मे लगा रहता है ओर अपने घर को रोशन करने के लिए कई प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग ओर सजावट करता है ओर महंगे से महंगे पटाखो की खरीददारी करता रहता है लेकिन जिले के नेहरू युवा केंद्र के कॅरियर महिला मण्डल ने इस बार इस दिवाली को कुछ अनोखा करने की ठानी मण्डल की महिलाए इस धनतेरस पर प्रातः काल हाथो मे पीली, कलर का ब्रश लेकर निकली ओर देवगढ़ के हॉस्पिटल रोड पर विधवा भूरी बाई लोहार के कच्चे घर को सबसे पहले मिट्टी ओर गोबर से घर के आँगन को निपा उसके बाद राजस्थानी पारंपरिक कला से कई माँड़ने माँड़कर कर उनकी दिवाली को रोशन कर दिया। घर को सजाने के बाद साँय काल होते होते कई महिलाए ओर पहुची ओर कोई भूरी बाई लोहार के अंधेरे घर के लिए इमरजेंसी लाइट लेकर आई तो कोई कंबल, फटे तरपाल की जगह सभी ने अपने हाथो से नया तरपाल लगया, किसी ने एक महीने का राशन दिया तो किसी ने आटे की कोठी वही भूरी बाई के पूरे परिवार के लिए महिलाए लहंगा ओढनी, बच्चो के कपड़े, कपड़े धोने का टब बाल्टी, घर मे बिछाने की दरी, टिफिन सहित कई व्यवस्थाए की। भूरी बाई ओर सभी महिलाओ ने मिलकर 51 दीप जलाकर घर को रोशन किया। मण्डल की संरक्षक भावना पालीवाल ने बताया की हम सभी हर्षोल्लास के साथ हर साल दीवाली मनाते हैं लेकिन इस बार इस त्यौहार के पीछे छिपे संदेशों को अपने प्रयासो के दीप जलाए और उसी रोशनी से, हर घर में हो प्रकाश तो समझो दीवाली है। एक ऐसी दीवाली जो खुशियाँ ही नहीं खुशहाली लाए। आज हमारा समाज जिस मोड़ पर खड़ा है दीवाली के संदेशों को अपने जीवन में उतारना बेहद प्रासंगिक होगा। तो इस बार परिवार के कोई भी सदस्य पटाखे नहीं फोड़ सकते तो क्यो ना इस दिवाली उन्ही पेसो से किसी की मदद की जाये। डॉ सुमिता जैन ने कहा की हम सभी अपने अपने घरो को रोशन करते है लेकिन इस कोरोना महामारी मे दूसरों की घरो को रोशन करे वही सार्थक दिवाली है।
*मण्डल की इन महिलाओ का रहा सहयोग*
इस अवसर पर भूरी बाई लोहार के घर को रोशन करने के लिए महिला अधिकारिता राजसमंद की टीम ओर देवगढ़ से दिलखुश सेन, सपना भण्डारी, डॉ सुमिता जैन, नीतू राजपूत, शिल्पा सेन, चाँदनी माहेश्वरी, ललिता सोनी, भावना सुखवाल, विजय लक्ष्मी धाभाई, अवंतिका शर्मा, नीलम पँवार, पूजा मेहता, चंचल शर्मा, विनीता उपाध्याय, शिखा सोनी, पल्लवी सीसोदिया, चेतना सेन, माहिनूर शेख, पवन सेन, शाहिस्ता शेख, फाल्गुनी धाभाई, रानी ठाकुर, मोनिका सेन, सोनल खटीक सहित कई पूरी टीम ने अपना सहयोग दिया है।