ट्रेन का रिजर्वेशन के बाद हत्या की तारीख तय की

तखतपुर राजू ठाकुर

लोरमी मे महिला की धारदार हथियार से हुई हत्या की अंधे कत्ल की गुत्थी 4 दिवस के भीतर पुलिस ने सुलझा ली। चिल्फी चौकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 4 किलर । सभी आरोपी जेल दाखिल लोरमी पुलिस चिल्फी चौकी के ग्राम गोल्हा पारा में 7 मृतिका नागिन बाई साहू पति स्वर्गीय गुहा राम साहू उम्र 55 वर्ष साकिन गोल्हा पारा चौकी चिल्फी अक्टूबर को विधवा महिला का छत विछत लाश मिली थी जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पी चंदेल , सी डी तिर्की मुंगेली के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के नेतृत्व में टीम बनाकर घटना स्थल पहुंच कर मृतिका के शव एव घटना स्थल को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होने की पुष्टि पर चिल्फी चौकी में अपराध क्रमांक 599/20 धारा 302, 397, 460, भारतीय दंड विधान कायम कर मृतिका के हत्यारों की तलाश तत्काल प्रारम्भ किया गया । घटना का बारीकी से निरीक्षण व सायबर टीम मुंगेली की मदद से संदेही दिलहरण साहू पिता स्वर्गीय राम भरोष उम्र 19 वर्ष साकिन बा घरा टोला थाना कुई कुकदूर से बारीकी से पूछताछ करने पर अपने मामा पंच राम साहू पिता हरिराम साहू 18 वर्ष साकिन बाघ रा टोला कुई कुकदूर , बड़ी मां का बेटा शिवशंकरसाहू पिता बिसाहू साहू उम्र 19 वर्ष सारिस ताल थाना लोरमी, एवं मौसा राम साहू पिता लालजी साहू उम्र 20 वर्ष निवासी पंडरिया कुशा ल बंद पारा के साथ मिलकर धारदार हथियार से हत्या करना बताया और पंच राम साहू और राम साहू को घटना को अंजाम देने के बाद भोपाल भाग जाना बताया आरोपियों की धर पकड़ हेतु सहायक उप निरीक्षक बी आर राजपूत , आरक्षक यशवंत डा हिरे , सुभाष कोशले को तत्काल भोपाल रवाना किया गया जहाँ भोपाल से 2 आरोपी पंच राम साहू एवम राम साहू को पूछताछ के लिए चिल्फी चौकी लेकर आए जहाँ आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतिका नागिन बाई साहू के ऊपर जादू टोना करने के संदेह एवं जमीन विवाद के चलते षड्यंत्र रचकर दिनांक 6 अकटुबर के दरमियानी रात को गोल्हा पारा पहुंच कर मृतिका नागिन बाई के घर घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर चाँदी की ऐंठी एवं 2 नग सोने का लॉकेट लूटकर फरार हो गए थे । आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार तब्बल एवं चाँदी की ऐंठी 2 नग सोने के लॉकेट , 2 मोटर सायकल जब्त कर चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है । इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस द्वारा महज 4 दिनों के भीतर ततपरता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मनोज शर्मा , बी आर राजपूत , प्रधान आरक्षक रोशन टंडन , आरक्षक सुरेश जांगड़े , परमेश्वर जांगड़े, देवी चंद नवरंग , रमेश बर्मन यशवंत डा हिरे , धर्मेन्द्र ठाकुर, सुभाष कोशले, शिवशंकर गोयल , गणेश परस्ते , अशोक जोशी , कृष्णा नंद साहू , ईश्वर मरावी , अब्दुल रियाज , रवि जांगड़े , राम किशोर , मनीष सिंह