जीते प्रत्याशी पुनर्गणना में 62वोट से हार गई

राजुठाकुर तखतपुर

मतदान के बाद निगारबन्द में हुए मतगणना में 20 मत से सरपंच चुनाव जीतने वाली ईश्वरी कश्यप 8 माह बाद जनपद पंचायत तखतपुर में हुई पुनः गणना में 62 मतों से चुनाव हार गई जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में है कि इतनी बड़ी धांधली कैसे हो गई
ग्राम पंचायत निगारबंद में सरपंच चुनाव जीते प्रत्याशी ईश्वरी कश्यप पुनर्मतगणना में 62 मतों से हार गई जिसे वे जनपद कार्यालय की साजिस मानते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ शिकायत की बात कही है विकासखंड अंतर्गत जनवरी 2020 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत निगारबंद में भी सरपंच का चुनाव हुआ था जहां मतदान के बाद उसी स्थल पर मतगणना हुई और चुनाव कार्य में लगे पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों ने मतगणना उपरांत सरपंच के लिए ईश्वरी कश्यप को 20 मतों से जीत होने का प्रमाण दिया और बाद में उन्हें प्रमाण पत्र भी मिला लेकिन इस चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर हारे हुए प्रत्याशी अंबालिका कश्यप ने एसडीएम कोर्ट में पुनः मतगणना के लिए आवेदन लगाया जिस पर 2 दिन पूर्व जनपद कार्यालय तखतपुर में एसडीएम और पीठासीन अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में मतगणना कराई और जब पुन मतगणना हुआ तो सरपंच चुनाव हारे प्रत्याशी अंबालिका कश्यप 62 मतों से चुनाव जीत गई वही पहले 20 मत से चुनाव जीतने वाली ईश्वरी कश्यप हार गई परिणाम के बाद पूर्व में जितने वाली ने जनपद के एक कर्मचारी पर संदेह के साथ कार्यलय की मिलीभगत की आशंका जताई है और शिकायत करने की बात कही है
कार्यालय की संलिप्तता की आशंका* निगारबंद के इस पुन मतगणना में हारे प्रत्याशी के चुनाव जीतने पर ईश्वरी कश्यप ने आशंका व्यक्त की है कि इस मामले में जनपद पंचायत कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने ही गोलमाल किया है क्योंकि इतनी बड़ी गलती मतगणना स्थल पर संभव ही नहीं है और यदि इस तरह को उसके मत रिजेक्ट हुए होते तो एजेंट और स्वयं भी बैठे थे तथा मतदान अधिकारी कर्मचारी पीठासीन भी साथ में थे उनके द्वारा जरूर इस पर कार्यवाही की गई होती लेकिन यहां पर देखने के बाद लगता है कि किसी को जिताने के लिए मेरे साथ अन्याय किया गया है जिसके लिए मैं उचित कार्यवाही हेतु शिकायत करूंगी

जनपद सीईओ ने जताई आशंका ग्राम पंचायत निगार बंद के सरपंच चुनाव की पुनगणना में हारे हुए प्रत्याशी केेेे चुनाव जीतने पर जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता ने कहा कि चुनाव केेेे बाााद सामग्री कार्यालय में सुरक्षित रहता है ऐसे में कोई गड़बड़ी हो जाना निश्चित रूप सेे लापरवाही है इस मामले की निश्चित रूप से जांच होगी