कोंच-अपने अधिकारों को अपने हक में लाना है तो हमे जागरूक होना पड़ेगा--विधायक राकेश राठौर


रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी

राठौर समाज की बैठक आशीर्वाद होटल में आयोजित की गई

(कोंच) राठौर समाज के संगठन की सभा कोंच आशीर्वाद होटल में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीतापुर सदर विधायक राकेश राठौर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ भगवान सिंह राठौर ने की आशीर्वाद होटल में आयोजित �राठौर समाज की बैठक में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सेदारी की एवं राठौर समाज की कुरीतियों पर चर्चा हुई समाज को राजनीतिक रूप किस प्रकार आगे बढ़ाना है अपने अधिकारों को अपने हक में लाना है तो हमें जागरूक होना पड़ेगा विधायक राकेश राठौर ने कहा कि हमें बुद्धि की शरण में जाना है और बुद्धि के विकास से ही हम अपना विकास संभव कर पाएंगे हमें सामाजिक एकता को बना करके आपसी समरसता को बढ़ाते हुए राठौरों को एक साथ लाना होगा विधायक राकेश राठौर ने कहा कि राठौर समाज एक होकर के आगे आने वाले पंचायत चुनाव के पूर्ण भागीदारी करें और समाज के लोग अपने लोगों का समर्थन करें इसी क्रम में कैलिया जिला पंचायत क्षेत्र से चुनाव की तैयारी करें डॉक्टर भगवान सिंह राठौर को अपना आशीर्वाद दिया और राठौर समाज से आह्वान किया कि हम सभी लोगों को डॉक्टर भगवान सिंह राठौर के पक्ष में चुनाव करना है और उनके लिए मेहनत करनी होगी समाज को एक सूत्र बांधने के लिए तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई तथा सामाजिक संगठन का विस्तार किस प्रकार हो इस पर मंथन होता रहा कार्यक्रम के आयोजक मुकेश राठौर एवं अनूप राठौर अंडा संयुक्त रूप से रहे एवं कार्यक्रम का संचालन रोहित राठौर पनयारा ने किया

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी कोंच जालौन