चौकी में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान!

चौकी में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान!

रिपोर्ट महेंद्र सिंह
हदरुख जालौन

हदरुख(जालौन)-
आगामी त्यौहार दीपावली को देखते हुए शासन के आदेश पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना कुठौंद के हदरुख चौकी क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे कोविड नियमो का पालन न करने पर जुर्माना बसूला गया व वाहन चालक द्वारा नियम उल्लंघन पर आनलाइन चालान किए गए! चौकी प्रभारी निरीक्षक द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें तीन बाइकों के चालान तथा एक बाइक को सीज एवं कोविड नियमों के तहत मास्क न लगाने व वाहन चालक द्वारा नियम उल्लंघन पर 4 लोगों के आनलाइन चालान किये गये तथा 400 रुपये का शमन शुल्क बसूला गया ! चौकी प्रभारी गोकुल सिंह ने सभी से अपील की है कि वाहन स्वामी सभी जरूरी कागजात लेकर मास्क लगाकर वा हेलमेट लेकर साथ चलें! जिनका आनलाइन चालान किया गया है वह किसी भी कैफ़े या जनसुविधा केन्द्र पर जाकर चालान जमा कर सकते है!