जनप्रतिनिधि द्वारा चारागाह पर अतिक्रमण की कोशिश ग्रामीणों ने जेसीबी से हटाया

जनप्रतिनिधि द्वारा चारागाह पर अतिक्रमण की कोशिश, ग्रामीणों ने जेसीबी से हटाया
धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमन्द08 नव० जिले के पंचायत समिति क्षेत्र में जनप्रतिनिधि वार्ड पंच द्वारा ग्राम पंचायत के चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश मे आया है, सुचना पर ग्रामीणो ने अपने स्तर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जाकर उच्चाधिकारियो को शिकायत की गई।
जानकारी के अनुसार राजस्व गांव फुकियाथड़ ग्राम पंचायत विजयपुरा तहसील देवगढ़ की चारागाह भूमि पर वार्ड पंच मोहन सिंह द्वारा अतिक्रमण करने की कोशिश की गई जिससे आक्रोशित होकर ग्राम वासियों द्वारा तुरंत जेसीबी से हटाया और अवैध कर्मियों को वहां से भगाया। इसके उपरांत सभी ग्रामवासी देवगढ़ पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई तथा एसडीएम देवगढ़ में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और सरपंच तथा जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि हमारे वार्ड पंच को अपने पद का दुरुपयोग करने की वजह से हटाने की मांग की।इस दौरान अर्जुन सिंह पटेल, जोध सिंह, भूपेंद्र सिंह, लादू सिंह, भैरू सिंह, राम सिंह महेंद्र सिंह, भंवर सिंह, कुशाल सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।