देवसेना गुर्जर समाज ने सरकार को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम देवगढ़ में हुई बैठक में लिए गए निर्णय

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 5 नवंबर देवसेना गुर्जर समाज ने गुरुवार को देवगढ़ के पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में समाज के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक कर सरकार को उनकी मांगें मानने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है, उसके बाद यदि सरकार नही चेतती है तो चक्का जाम किया जाएगा।
गुरुवार को आयोजित गुर्जर समाज देवसेना की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया है कि गुर्जर समाज लंबे समय से 5% विशेष पिछड़ा वर्ग मैं आरक्षण की मांग करता आया है समय-समय पर आंदोलन हुए तथा सरकार के साथ समझौता भी हुआ लेकिन उसके अनुरूप सरकार ने आज तक समाज के लिए कुछ नहीं किया मजबूर होकर के गुजर समाज को आरक्षण लेने के लिए आंदोलन का रास्ता अख्तयार करना पड़ रहा है। ज्ञापन में गुर्जर समाज को विशेष पिछड़ा वर्ग में आरक्षण देने के लिए संविधान की नवी सूची में शामिल करने, सरकारी भर्तियों में आरक्षण देने तथा विशेष पिछड़ा वर्ग में लगे हुए 1252 अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई है। देव सेना के जिला अध्यक्ष राजू खटाना ने बताया कि सरकार द्वारा 10 दिन के अंदर यदि गुर्जर समाज को आरक्षण के संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो उसके बाद में कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के नेतृत्व में राजस्थान में हर जगह चक्का जाम एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा।