कोंच-सुहागिनों ने किया चाँद का दीदार,मांगी अपने पति परमेश्वर की लंबी उम्र की दुआ


रिपोर्ट विवेक द्विवेदी
कोंच जालौन- "जब तक गंगा-जमुना में पानी रहे तब तक मेरे सजना की जिंदगानी रहे" की कामना के साथ सुहागिनों ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिये व्रत रखा बुधवार को करवाचौथ व्रत के माध्यम से धरती के चाँद ने निर्जला व्रत रहकर आसमान के चाँद का दीदार किया फिर अपने पति रूपी सूर्य की सलामती के लिये मंगलकामनाये की इस दौरान घर घर मे चौथ माता की पूजा अर्चना हुई रात्रि को चाँद दिखने के उपरांत ही महिलाओ ने अपने पतियों के हाथों से करवा में पानी पीने के बाद ही अन्न ग्रहण किया पूजा के दौरान महिलाओं ने परम्परागत पोशाकों में सजधज कर पूजा अर्चना की,पूरे दिन अपनी सुहाग की लंबी आयु की कामना को लेकर अन्न जल का त्याग कर यह उपवास रखा करवा चौथ पर व्रत रख रही महिलाओं का मानना है कि करवाचौथ पर चंद्रमा उदय होने के बाद सुहागिनें इनकी विधिविधान से पूजा करती हैं चलनी से चाँद का दीदार करती हैं उनका कहना है इसके बाद व्रत तोड़ते हुए पति के हाथों से ही जल और मिष्ठान ग्रहण करती हैं बाद में खाना खाती हैं महिलाओ का मानना है इससे अखण्ड सौभाग्य,यश कीर्ति की प्राप्ति होती है

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी कोंच जालौन