कोंच-कस्तूरबा बालिका विद्यालय का जिलाधिकारी व एस एस पी ने किया निरीक्षण,बांटे स्वेटर,सेनेटाइजर

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी

कोंचजालौन -कोंच नगर के हाटा स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण करते हुए वहां की व्यबस्थाओं को जांचा परखा और पिछले बर्ष जिलाधिकारी द्वारा 20 बालिकाओं को गोद लेने के उपरांत उन्हें अध्ययन के लिए इंटर कालेज में भर्ती कराया था उनके साथ भोजन किया प्राप्त बिबरण के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिबस के उपरांत जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह का काफिला हाटा स्थित कस्तूरबा बालिका बिद्यालय पहुंचा और वहां पर बिद्यालय की व्यबस्था को देखकर बिद्यालय की बार्डन बन्दना वर्मा को निर्देशित किया कि रुकने बाले छात्राओं के खान पान एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए क्योंकि कोबिड 19 का खतरा अभी टला नहीं है इस लिए सावधानी बरतना आवश्यक है जिलाधिकारी ने पिछले बर्ष कक्षा 8 परीक्षा उतीर्ण करने वालीं 20 बालिकाओं को शिक्षण हेतु गोद लिया था और उनका एडमीशन सेठ बृन्दावन इंटर कालेज में कराया था जहां बो छात्राएं अध्ययनरत हैं जिलाधिकारी ने उन बच्चियों के साथ बैठकर भोजन किया और उन्हें स्वेटर बक्सा सेनेटाइजर आदि सामग्री वितरित की इस दौरान जिलाधिकारी के साथ जिलाबिद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल उपजिलाधिकारी अशोक कुमार तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा कोतवाल इमरान खान भी मौजूद रहे

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी कोंच