कोंच तहसील सभागार में डी एम व एस पी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस,मौके पर आई 66 शिकायते

रिपोर्ट- विवेक द्विवेदी

जालौन के कोंच तहसील सभागार में जिलाधिकारी जालौन डॉक्टर मन्नान अख्तर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर यशवीर सिंह की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 66 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया वहीं से 62 शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिकायतों का 1 सप्ताह के अंदर शीघ्र शीघ्र निस्तारण करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी आपको बता दें कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया।

बता दें कि पीड़ितों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन द्वारा हर तहसील स्तर पर संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए जाते हैं और आज कोंच तहसील सभागार में महीने के प्रथम मंगलवार को यह संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न किया गया जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें त्वरित निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए इस दौरान उप जिला अधिकारी अशोक कुमार तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा वीडियो मिथिलेश सचान एवं कोतवाली प्रभारी कोंच इमरान खान क्राइम उदयभान गौतम,एस ओ एट,सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी कोंच जालौन