कोंच-जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की देखरेख में होगा मंगलवार को  सम्पूर्ण समाधान दिबस

कोंच जालौन शासन की मंशा है कि नागरिकों को तुरन्त न्याय मिले जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिबस का आयोजन दिन मंगलवार को कराया जाता है जिसमें जिलाधिकारी क्रमानुसार जनपद की तहसीलों में पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिबस की मांनीटरिंग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनते हैं इसी क्रम में एक विज्ञप्ति में तहदीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 3 नबम्बर को आयोजित होने बाला सम्पूर्ण समाधान दिबस की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर करेंगे जिलाधिकारी के आने के कारण फरियादियों की संख्या में इजाफा होने के चलते तहसील के 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे आने बाले किसी भी फरियादी को असुविधा का सामना न करना पढ़े

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी कोंच