लसानी में 700 पशुओं को लगाइए ईयर टैग व टीकाकरण

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 2 नवंबर जिले के लसानी ग्राम पंचायत क्षेत्र के 700 पशुओं को ईयर टेग टीकाकरण लगाएं गए ।डॉक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर पशुओं के ईयर टेग के साथ राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं को खुरपका मुंहपका का टीकाकरण किया जा रहा ।अभी तक लसानी 700 पशुओं को टीकाकरण किया जा चुका है टिका करण के साथ पशुओं की पहचान के लिए विभागद्वारा 12 अंकों का इनाफ टेग भी लगाया जा रहा है ।टेग लगने के बाद कभी भी पशु खो जाने के उसकी पहचान भी की जा सकती है ।लसानी ग्राम पंचायत के कलालों की आती सनोवा तलाब का वाडिया गुर्जरो का वाडिया समन्दड़ा आदि गांवों में यह कार्यक्रम चल रहा है ।जिसमे डॉक्टर महेंद्र आर्य जगदीश रमेश कटारा हितेश कुमार द्वारा रोग पर नियंत्रण करने के