जिला अस्पताल से मोबाइल चोरी करते दो आरोपी को गार्ड ने धरदबोचा

डूंगरपुर। हरिदेव जोशी जिला अस्पताल में रविवार देर शाम को मोबाइल चोरी करते हुए दो आरोपी को अस्पताल के गार्ड ने पकड़ा। यूनियन अध्यक्ष रोहित भनात ने बताया कि जिला अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में दो संदिग्ध लोगों घूमते हुए दिखे। इस दौरान वार्ड में रखे मोबाइल फोन गायब मिले। जिस पर अस्पताल गार्ड राजेश कटारा व विकेश वरहात ने सूझबूझ दिखाते दोनो मोबाइल चोरो को धरदबोचा। दोनो की तलाशी लेने पर चोरी किये हुए मोबाइल भी मिले। जिसे बाद में अस्पताल पुलिस चौकी के हवाले किया।