डॉ.मनीषा ने किया कमाल छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर किया ऐसा की सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

डॉ.मनीषा ने किया कमाल छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर किया ऐसा की सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल,

वर्ष 2020 में करोना जैसी महामारी ने लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर रखी हैं वही लाक्डाउन ने लोगों को बहुत कुछ सिखा दिया हैं कुछ लोगों ने इसका भरपूर फ़ायदा उठाया और अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया हैं।इन्ही में से एक पूर्व विधायक की बेटी जिन्होंने छत्तीसगढ़ के नक़्शे में अपना प्रतिभा दिखाया हैं।अहिवारा निवासी डॉ. मनीषा डाहरे जो कि भाजपा के पूर्व विधायक साँवला राम डाहरे की पुत्री हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ का मैप बनाया है जिसने आदिवासी पुरुष बाइसन वेश-भूषा,एक आदिवासी महिला और तुहरी वादक यंत्र को दर्शाया गया हैं। डॉ. मनीषा ने बताया की लाक्डाउन के दौरान उन्होंने समय का सदुपयोग कैसे किया जैसे ही मण्डला आर्ट बनाने का दिमाग़ में आया उसी समय उन्होंने सोच लिया था कि उनको कुछ ऐसा करना था जो छत्तीसगढ़ से जुड़ा हों, फिर तुरंत दिमाग़ में आया कि क्यू ना छत्तीसगढ़ का नक़्शा बनाया जाए जिसमें छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति को दर्शाया जाए।आज राज्य स्थापना दिवस के दिन उन्होंने सोशल मीडिया में इसका प्रदर्शन किया जिस पर डॉ.मनीषा को बहुत सी बधाईया मिलने के साथ साथ कला की जम कर तारीफ़ की जा रही हैं.