बसपा का प्रतिनिधि मण्डल पहुँचा बन्दोईया मृतक के घर प्रदेश में सुरक्षित नही गरीब तबका-दिनकर पूर्व मंत्री

रामकेवल यादव

शाहगढ़-अमेठी

बन्दोईया में दलित प्रधानपति की जलाकर की गयी हत्या ने प्रदेश में सियासी गर्मी पैदा कर दी है। जिससे मृतक प्रधान पति के घर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि घर पहुँच रहे है। तथा पीड़ित परिजनों को शोक संवेदना के साथ यथासम्भव मदद का आश्वासन भी दे रहे है। शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष अमेठी छोटे लाल यादव पहुँचे मृतक के परिजनों से मिलकर हत्या के कारणों को जाना, मृतक की पत्नी प्रधान छोटका को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। रविवार लगभग 1 बजे बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर के नेतृत्त्व में एमएलसी दिनेश चंद्रा, जिलाध्यक्ष अमेठी दिलीप कुमार, महेन्द्र यादव उर्फ मोनू , विधानसभा अध्यक्ष अमेठी सुरेश कुमार के साथ मृतक के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने पूर्व प्रतिनिधि मण्डल के मार्फ़त मुख्यमंत्री मायावती को ज्ञापन दिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्राम सभा के पैसे के बंदरबाट के लिये ही प्रधान प्रतिनिधि की बांध कर जलाकर हत्या की गयी है। जो बहुत ही वीभत्स जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। घटना में शामिल वास्तविक आरोपियों को जांचोपरांत गिरफ्तार करने की मांग की, साथ ही प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि इस सरकार में गरीब तबके के लोगो को जीने का अधिकार नही है। बेलगाम अपराधी ढीली लचर कानूनी रवैया के चलते पूरे प्रदेश में भययुक्त माहौल कायम किये है। उन्हें कानून के राज्य का खौफ नही है। ऐसा कृत्य कर समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधियों के दिमाक में खौफ पैदा किया जा रहा है। जो समाज व देश दोनो के लिये घातक है। गाँव मे पी एस सी तैनात है। मौके पर एसडीएम अमेठी, सीओ गौरीगंज सन्तोष सिंह, महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह, कोतवाली प्रभारी मिथिलेश सिंह, उपनिरीक्षक एस बी यादव सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है।