बारह रबी उल अव्वल का जुलूस निकला ----

सौरिख कन्नौज

रिपोर्टर आलम अकील कन्नौज

बारह रबी उल अव्वल का जुलूस निकला
मुसलमानों के आखरी पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर अपनी शानो शौकत से थाने के सामने मदरसे से जुलूस निकाला गया और सौरिख बस्ती का भृमण करता हुआ थाने के सामने मदरसे में ही समाप्त हुआ मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अली अब्बास ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही जुलूस में लोग शामिल हुए ,जुलूस में मास्क ब सेनेटाइजर का भी प्रयोग हुआ। और सोशल डिस्टेंसिग भी रही ।मोहम्मद साहब का पैगाम अम्न और शांति का पैगाम है इस्लाम की तारीख में सच्चा मुसलमान वही है जो मोहम्मद साहब के बताये हुये रास्ते पर चले ।हुज़ूर की हदीस की रोशनी में हम देश वासियों के साथ सुकून और चैन की ज़िंदगी गुज़ारना चाहते हैं और हमारी यह भी कोशिश है कि हम से किसी को कोई कष्ट न पहुंचे हम हुज़ूर की आमद पर अल्लाह से यह दुआ करते हैं कि हमारे मुल्क से आतंकवाद का खात्मा हो और इस समय जो जान लेबा कोरोना बीमारी चल रही है इसका भी बहुत जल्द से जल्द खात्मा हो और हम सभी देशवासी पहले जैसी ज़िन्दगी जियें ।
इस मौके पर गुड्डू नम्बरदार,फ़िरोज़ गांधी,मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अली अब्बास ,मौलाना मुश्ताक़ हसन,हाफिज रेहान साहब,नवाजिश अली, हाफिजअयूब रज़ा , ब सभी मस्जिदों के पेश इमाम और हाफिज़ हज़रात भी मौजूद रहे तथा पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही ।