अमित ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा मरवाही को बताएँ कि जोगी की जाति क्या है? जानिये क्या लिखा पत्र में,

अमित ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा मरवाही को बताएँ कि जोगी की जाति क्या है? जानिये क्या लिखा पत्र में,

पत्र:

प्रति
श्री भूपेश बघेल जी
माननीय मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ शासन

विषय: जोगी की जाति क्या है?


माननीय महोदय,

मैं आपका उपचुनाव में प्रचार पर मरवाही क्षेत्र में स्वागत करते हुए एक ही प्रश्न के उत्तर की अपेक्षा करता हूँ। मेरे पिता जी स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी 17 वर्षों तक कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहे, रायगढ़ आदिवासी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे, और मरवाही आदिवासी सीट से अपने स्वर्गवास तक विधायक रहे। मैं भी मरवाही सीट से 2013 से 2018 तक विधायक रहा हूँ।

आपके द्वारा गठित उच्च स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा मेरा जाति प्रमाण पत्र यह कहकर निरस्त कर दिया कि मेरा परिवार आदिवासी नहीं है। आपके द्वारा हमारे परिवार की जाति की जांच कराई गई है जिसमें सिर्फ यही बताया जा रहा है कि मेरा परिवार आदिवासी नहीं है लेकिन मेरे परिवार की सही जाति क्या है, इसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है।

इसलिए आपके आगमन पर मरवाही क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता आपसे जानना चाहता है कि मेरे परिवार की सही जाति क्या है? कृपया मतदाताओं और मरवाही की प्रत्येक जनता का भ्रम दूर करने का कष्ट करें।