टेम्पो पलटने से मां,पिता और पुत्र की मौत, स्वयं का टेम्पो में सवार थे तीनों

धर्म नारायण पुरोहित
राजसमंद 28 अक्टूबर देवगढ़-आमेट मार्ग पर दिवेर थाना क्षेत्र में कुँआथल बस स्टैंड पर बुधवार रात्रि 8 बजे देवगढ़ से अपने गांव जा रहे एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया जिसमें पति-पत्नी एवं पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
दिवेर थानाधिकारी दिलीप सिंह के अनुसार मीठालाल उम्र 75 वर्ष पिता छोगालाल भाट, गोमती बाई उम्र 72 वर्ष पत्नी मीठालाल एवं मोहनलाल उम्र 51 वर्षपिता मीठालाल भाट निवासी नन्नाणा, खाखरमाला तहसील आमेट बुधवार रात 8 बजे देवगढ़ से एक समारोह में शामिल होकर टेम्पो लेकर अपने गांव जा रहे थे तभी कुँआथल बस स्टैंड पर टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया जिसमें तीनो की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कुँआथल चौकी प्रभारी बल्लूराम मय पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर पहुँचे ओर ग्रामीणों की सहायता से एम्बुलेंस से देवगढ़ हॉस्पिटल पहुँचाया। सूचना पर दिवेर पुलिस भी देवगढ़ हॉस्पिटल पहुँच गई और कार्यवाही शुरू की ओर तीनो मृतको को मोर्चरी में रखवाया।