कोंच-असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया गया दशहरा पर्व

असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया गया दशहरा पर्व
रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी
कोंच जालौन -दशहरा हमे बुराई पर अच्छाई की जीत याद दिलाने आता हैं दशहरे के मौके पर हमें बुराई रूपी रावण को जलाकर भस्म करते हैं इसे सिर्फ रस्म तक सीमित न रखे बल्कि इससे सबक सीखते हुये हम सब भी प्रण कर ले कि हम भी अपनी सारी बुराइयों को त्यागकर श्री राम के जीवन से प्रेरणा ले उनके बताये रास्ते का अनुकरण करे तभी हमारा रावण दहन सफल होगा दशहरे के दिन हम पुतलों को जलाकर बरसो से चली आ रही परम्परा को तो निभा देते हैं लेकिन हम अपने मन से झूठ,कपट और छल को नही निकाल पाते हमे दशहरे के असली सन्देश को अपने जीवन मे भी अमल में लाना होगा तभी यह त्यौहार सार्थक बन पायेगा उक्त बातें
पूरे देश मे दशहरा का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन बुन्देलखण्ड के जनपद जालौन के कोच नगर में दशहरा आज भी अलग परम्परा के साथ मनाया गया हालांकि कोविड-19 की छाया इस मेले पर भी पड़ी जिस कारण विशालकाय पुतलों की जगह छोटे छोटे पुतलों का दहन किया गया यहाँ पर बुराई के प्रतीक रावण और मेघनाद के पुतले जलाये गये यहाँ पर रावण और मेघनाद के पुतलों का युद्ध राम और लक्ष्मण से सजीव होता हैं और अंत मे बुराई के प्रतीक के रूप में मेघनाद और रावण का संघार राम-लक्ष्मण द्वारा किया जाता हैं यह युद्ध कोंच नगर के ऐतिहासिक मैदान धनुतालब पर होता हैं यह यहाँ की 167 वर्ष पुरानी परंपरा हैं यहाँ 167 वर्षो से चली आ रही इस परंपरा को कोंच के लोग अभी निर्वहन कर रहे हैं यहाँ पर राम रावण युद्ध सजीव होता हैं
अवसर पर धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी,राम लीला समिति के अध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, मंत्री संजय सोनी, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रिछारिया रमेश तिवारी,पुन्नी रिछारिया,पवन अग्रवाल,ऋषि झा,दुर्गेश कुशवाहा, राहुल पाटकार एस डी एम अशोक कुमार, कोतवाली प्रभारी इमरान खान,तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा,नायब संजय सिंह,सफाई निरीक्षक सुनील कुमार,सुरही चौकी प्रभारी मदन पाल,खेड़ा चौकी सुदीश,मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार,सागर चौकी संजीव कटियार,एस आई कमल नारायण राकेश शुक्ल एस आई धर्मेंद्र सदर विधायक दयाशंकर वर्मा,राहुल तिवारी केशव बबेले सुधीर सोनी,अतुल चतुर्वेदी,हरिश्चंद्र तिवारी जगराम बाबू जी अजित रिछारिया,अश्वनी सेठ,मंजू नगाइच नन्हा,विजय गुप्ता भोले लल्लू राम मिश्रा नवनीत गुप्ता,मोहनदास नगाइच सहित पुलिस बल तैनात रहा

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी कोंच जालौन