रेनु जोगी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेता की शिकायत, लगाई बड़ा आरोप,

रेनु जोगी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेता की शिकायत, लगाई बड़ा आरोप,

भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171-G, 499 और 500 तथा RP ऐक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय कार्यवाही की करी माँग

कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेता मेरे स्वर्गीय पति का रोज़ नक़ली, फ़र्ज़ी और पाखंडी जैसे अपशब्दों से अपमान कर रहे हैं- रेनु जोगी,

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम एवं अन्य नेताओं द्वारा अपनी चुनावी सभाओं में मेरे पति स्वर्गीय श्री अजीत जोगी को नक़ली, फ़र्ज़ी और पाखंडी जैसे अपशब्दों करके लगातार अपमानित किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उन्हें इस तरह अपमानित करना कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति का परिचायक है।

मेरे पति ने 20 वर्षों तक मरवाही की जनता का प्रतिनिधित्व किया है। जब वे कांग्रेस पार्टी में थे तो वे 2 बार लोक सभा और 2 बार राज्य सभा सांसद रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने उन्हें 17 सालों तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जनजाति विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया था और जब जोगी जी ने कांग्रेस छोड़ी तब भी वे इस विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। मेरे पति की जाति न्यायपालिका तय करेगी, ऐसे में उनका अपमान करना बिल्कुल नाजायज़ और ग़ैर-क़ानूनी है।

ये IPC (भारतीय दण्ड संहिता) की धारा 171-G, 499 और 500 तथा RP ऐक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।