भामाशाह द्वारा निर्मित जल मन्दिर का शुभारम्भ

धर्म नारायण पुरोहित

राजसमन्द 26 अक्टु०
लसानी कस्बे के बस स्टैंड पर बहुप्रतीक्षित जल मंदिर का पारंपरिक रूप से विधिवत पूजा अर्चना के बाद सोमवार को शुभारंभ हो गया। यह जल मंदिर लसानी के भामाशाह ने अपने पिता की स्मृति में बनवाया है।
दशहरे के पावन अवसर पर कस्बे के भामाशाह भगवत सिंह चुंडावत द्वारा अपने पिता राम राम दाता की स्मृति में बस स्टैंड पर आरो ठंडे पानी का जल मंदिर बनवाया। इस जल मंदिर का पिछले कई महीनों से कार्य चल रहा था तथा इसकी आवश्यकता कस्बे वासियों को काफी समय से महसूस हो रही थी लेकिन किसी के आगे नहीं आने से आज तक लसानी बस स्टैंड पर पीने की पानी की व्यवस्था नहीं थी। इसी को ध्यान में रखते हुए भामाशाह ने जल मंदिर बनाकर के ग्रामीणों को सुपुर्द किया। सोमवार को ठिकाने के पूर्व ठाकुर एवं पूर्व प्रधान दिग्विजय सिंह चुंडावत, पूर्व प्रधान अमर सिंह चुंडावत, सरपंच आसुराम मेवाड़ा, पूर्व प्रधान चिरंजीलाल टांक, भामाशाह भगवत सिंह चुंडावत, जब्बर सिंह चुंडावत, ब्लॉक कांग्रेस युवक अध्यक्ष अजीत सिंह चुंडावत, अमर सिंह चुंडावत, करण सिंह चुंडावत पूर्व प्रधानाचार्य, वार्ड पंच शेर सिंह चुंडावत, नरेश सोनी, अरविंद सिंह चुंडावत, नरपत सिंह चुंडावत गोपी लाल गुर्जर, मोहन सिंह रावत, भोजाराम गुर्जर सहित गणमान्य लोगों के सानिध्य में जल मंदिर का विधिवत पूजा अर्चना के बाद कस्बे को समर्पित किया गया। सर्वप्रथम जल मंदिर का जल चक्रधारी नीलकंठ महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को चढ़ाया गया। इस दौरान सरपंच आसुराम मेवाड़ा एवं ग्राम पंचायत द्वारा भामाशाह का आभार जताया गया।