शराब माफिया के चंगुल मे छत्तीसगढ़❓

छत्तीसगढ़
शासकिय शराब दुकान मे अधिक कीमत मे बिक रही शराब...
नवापारा राजिम:-नयापारा शासकीय देशी और अंग्रेजी शराब दुकान मे अधिक मूल्य मे शराब बेची जा रही है वही आबकारी अधिकारियों एवं पुलिस विभाग का इन्हें सरक्षण मिला हुआ है। जिसके चलते शराब दुकान मे कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अधिक मूल्य पर शराब का विक्रय बेखौफ रुप से हो रहा है, वही मदिरा पीने वालो की जेब ठीली कर लाखो रुपयो का खेल चल रहा आखिर मदिरा पीने वाली अपनी शिकायत कहा करे जब विभाग के अधिकारी ही बिक चुका हो चंद पैसो के खातिर❓ मदिरा पीने वालो से जब हमारे रिपोर्टर ने चर्चा की तो ऊनहोने बताया की एक पाव शराब पर 10 से 25 रुपये अधिक लिया जाता हैं, इस तरह एक ही दिन मे लाखो रुपये से अधिक का खेल होता है, इसका मुख्य कारण है विभागीय साठ गांठ,

मदिरा लेने वालों से रुपये अधिक लेते हैं और जब ऊनसे बोला जाता आप अधिक रुपये ले रहे हो तो शराब दुकान के सेल्स मैन और कुछ गुंडे लोगो द्वारा दुकान के अंदर ले जाकर मारपीट किया जाता हैं, इसके अंग्रेजी वह देसी शराब के कर्मचारियों द्वारा कई बार मदिरा प्रेमियों से मारपीट की जा चुकी है, जिसकी शिकायत पीडित लोक लॉज और कानूनी झमेले की वजह से नही करते है,कुछ लोगो द्वारा पूर्व में हिम्मत दिखाकर इसकी इसकी शिकायत कर चुके है किंतु उन्हें डराया और धमकाया गया,अधिक दाम में शराब विक्रय की वजह से आये दिन सेल्समैन और ग्राहकों के बीच झगड़ा आम हो गया है,वही देर रात तक क्षेत्र में शराब के अवैध विक्रय करने वाले कोचियो को बडी आसानी से शराब की पेटिया ऊपलब्ध कराई जाती है,विभागीय मिली भगत के बिना यह सम्भव नही है,14405 में शिकायत पर भी आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना ऊनका मौन रहना ईस बात का संकेत हैं।