रेढर जालौन-बाइको की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत

बाइको की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी
जुगराजपुरा (रेंढर)।देर रात रेंढर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसुपुरा और कुठौंदा के बीच सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक सवारों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो जाने से दोनों मोटरसाइकिल चालकों की अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बीती देर रात करीब 9:00 बजे रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा निवासी हरि किशोर उर्फ कल्लू उम्र 45 वर्ष पुत्र मंगली गणेरना से अपने गांव कुर्रा की तरफ जा रहे थे तभी सामने तरफ से आ रहे नशे में धुत राजवीर कुशवाह पुत्र छोटे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मई थाना रामपुरा की मोटरसाइकिल से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई वहां पर राहगीरों ने एंबुलेंस 108 और रेंढर थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे रेंढर थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार पटेल और उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा ने तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल उरई पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजवीर कुशवाह पुत्र छोटे नशे का आदी था वह बड़े भाई की ससुराल रेढर से अपने गांव मई जा रहा था उसके साथ घायल चीकू दोहरे पुत्र राधेश्याम उम्र 30 वर्ष साथ में था दोनों नशे में धुत थे दूसरी तरफ गणेरना से अपने ग्राम कुर्रा जा रहे हरि किशोर उर्फ कल्लू उम्र 45 वर्ष पुत्र मंगली के बाइक से जाकर टकरा गया जिससे हर किशोर और राजवीर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और राजवीर के साथ बैठा चीकू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके दोनों पैर टूट गए और हालत बहुत ही नाजुक है।

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी जालौन