दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के साथ बदमाश की मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली

दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो दोनों तरफ से करीब 8 राउंड फायरिंग की गई है। मेरे बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आरोपी पर काबू पाया। मामला आनंद विहार सीबीडी ग्राउंड का है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि एक कुख्यात अपराधी आनंद विहार सीबीडी ग्राउंड के पास आने वाला है। इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी की पहचान रुस्तम के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान रुस्तम के पैर में गोली लगी जिसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। आरोपी के पास से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पिस्टल भी बरामद की है जिसमें कई राउंड भी बताए जा रहे हैं।