आगरा - शमशाबाद । पीएम स्वनिधि योजना के तहत बांटे जा रहे लोन, नगरपालिका ने कैंप लगाकर लिए आवेदन

आगरा - शमशाबाद। प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के आवेदन लेकर लोन बांटे जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत सड़क पर रेहड़ी लगाने वाले, फेरी लगाने वाले, और फुटपाथ पर बैठकर अपना रोजगार करने वाले गरीब लाभार्थियों को सरकार द्वारा ₹10000 की लोन राशि दी जाएगी। जिसे लेकर नगरपालिका शमसाबाद लगातार लाभार्थियों के आवेदन स्वीकार कर रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा तीन जगह कस्बे में कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों के आवेदन लिए जा रहे हैं। जो भी पात्र लाभार्थी योजना का लाभ उठाना चाहता है नगरपालिका आकर आवेदन कर सकता है। बुधवार को नगरपालिका की टीम ने कैंप लगाकर तकरीबन 530 लोगों के आवेदन स्वीकार किए हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे लोगों को काफी लाभ मिलेगा।