गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा स्ट्रीट लाइट का चेयरमैन ने किया लोकार्पण खेरागढ़।नगर पंचायत खेरागढ़ में जनता के भरोसे पर खरा उतरते हुए चेयरमैन सुधीर गर्ग द्वारा विकास कार्यों के नये

खेरागढ़।नगर पंचायत खेरागढ़ में जनता के भरोसे पर खरा उतरते हुए चेयरमैन सुधीर गर्ग द्वारा विकास कार्यों के नये आयाम स्थापित करना शुरू कर दिया गया है। इसी श्रृंखला में आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के द्वारा चेयरमैन सुधीर गर्ग के निर्देशन में नगर पंचायत की विकास की अनवरत कड़ी में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संध्या पर आदर्श नगर योजना के अंतर्गत कस्बे के सैया तिराहे पर नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग ने अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा के साथ कस्बे के गणमान्यों,सभासदों एवं नगर पंचायत कर्मियों की उपस्थिति में तिरंगा लाइट से सुसज्जित स्ट्रीट लाइट का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से खेरागढ़ क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। तिरंगा स्ट्रीट लाइट के विद्युतीकरण से सड़क से होकर आने जाने में काफी आसानी होगी। मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही परम लक्ष्य है। नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ मिलकर जनता से जुड़ी हर समस्या का निदान करने का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित लोगो को मिष्ठान भी वितरित किया गया। उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में नगर पंचायत के चेयरमैन सुधीर गर्ग के साथ समस्त सभासद अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद रजा, सुरेन्द्र लवानिया,भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष महेश गर्ग,आकाश चौहान,सूरज शर्मा,प्रमोद राजपूत,नरेंद्र सिकरवार,अनिल गर्ग, ठेकेदार यदुवीर सिंह,नवीन राजावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।