कोंच में विधुत विभाग की लापरवाही से करंट से झुलसे संविदाकर्मी के इलाज को लेकर किया कार्य वहिष्कार,कहा अधिकारी व कम्पनी जब तक नही कराएगी इलाज रहेगा कार्य वहिष्कार

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी
कोंच,जालौन विधुत संविदा कर्मचारियों ने प्रार्थनापत्र उपजिलाधिकारी अशोक कुमार देते हुये बताया कि दिनांक 17-10-2020 को समय 11:00 बजे से 14:30 तक नदीगांव रोड कोंच पर डिस कनेक्शन कराये गए थे उपभोक्ता द्वारा उपखण्ड कार्यालय विद्युत संयोजन की धनराशि जमा कराके उपखण्ड अधिकारी द्वारा उक्त उपभोक्ता का संयोजन जोड़ने के लिये श्री बद्दू राईन को भेजा गया उसी दौरान समय 17:25 बजे पर शटडाउन लेकर उक्त संयोजन जोड़ने के लिये पोल पर चढ़ा उसी उपरांत अचानक एल. टी.लाईन पर करेन्ट आने के कारण पोल से गिर गया जिससे उसकी हालत बहुत गंभीर है उसके परिवार वाले कर्ज लेकर आनन फानन में उसका इलाज करा रहे है परिवार वालो की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है विभागीय व वाहक एजेन्सी को जानकारी होते हुये भी उसकी कोई आर्थिक मदद व उपचार नहीं कराया जा रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुये कोई भी संविदा कर्मचारी कार्य करने करने को तैयार नहीं है जब तक उसकी आर्थिक मदद व उपचार विभागी व वाहक एजेंसी द्वारा नही कराया जायेगा जब तक के लिये हम सभी समस्त कर्मचारी कार्य पूर्णता बन्द रखेगे।

इस मौके पर रिंकू,प्रदीप सिंह,छोटेलाल,विक्रम,उमेश टाउन,धनपाल सिंह,राज कुमार,हरिशंकर,जगदीश,धीरेंद्र,सूरज सिंह,उमेश देहात,प्रदीप झा,दीपक पांचाल,संदीप झा,राहुल,अरविंद,बलबीर,सुनील कुमार,के के पटेल आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी