उरई-सर्विलांस सेल और एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले पांच सटोरियों को पकड़ कर  भेजा जेल

रिपोर्ट -विवेक द्विवेदी जालौन

उरई-पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों, वांछितो, मादक पदार्थ की बिक्री करने बालो, सटोरियों एवं जुआरियो के खिलाफ चलाये जा रहे धड्पकड़ अभियान के तहत पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाकर लोगो को पलीता लगाने बाले पांच सटोरियों को पकड़ लिया जिनके पास से नगदी, मोबाइल और एलईडी बरामद करते हुए बैधानिक कार्यवही की गयी है
उक्त मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अबधेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में बताया कि विगत चार सप्ताह से दुवई में खिल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर लगने बाले सट्टा को लेकर जनपद के सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को सख्ती से अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गए है उसी अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा के साथ एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार एवं सर्विलांस टीम के अजय कुमार सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर शहर के सोनी मंदिर यूथ टाइपिंग सेंटर के आगे एक काजू सेठ के हाता में बने कमरे से सट्टा लगवाते हुए पकड़ लिया पुलिस ने आरोपितो के पास से एक लाख 30 हजार रूपये, 7 मोबाइल, सट्टा पर्ची की कांपी और एक बड़ी एलईडी बरामद करते हुए बैधानिक कार्यवाही की है पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपितो के नाम किरन उर्फ़ कृष्ण कुमार निबासी कुसमिलिया थाना डकोर, महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ सीपू निवासी रामनगर उरई, चन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ छोटू निवासी कुसमिलिया थाना डकोर, संदीप सिंह उर्फ़ गोलू निवासी रामनगर उरई एवं करन सिंह चौहान निवासी मुहल्ला तुलसी नगर उरई बताये गए है पकडे गए आरोपितो ने बताया कि हम लोग आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा ऑन लाइन डिब्बे के माध्यम से आने बाले भाव के हिसाव से सट्टा खिलवाते है और हारजीत का हिसाव क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद कर लेते है गिरफ्तार करने बाली टीम में कोतवाली निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, एसओजी प्रभारी प्रवीन कुमार, सर्विलांस प्रभारी अजय कुमार सिंह, एसआई चन्दन पाण्डेय, रामवीर सिंह, सहित कई कांस्टेबिल साथ रहे
हाता मालिक अभयदान देना बना चर्चा का विषय
उरई पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने विगत सप्ताह निर्देश जारी किये थे कि जो भी अबैध कार्यो में संलिप्त लोगो को संरक्षण देने का काम करेगा या फिर जिसके घर में अबैध काम होता पकड़ा जायेगा। उसे भी उतना ही दोषी माना जायेगा जितना अबैध कार्यो में संलिप्त लोगो को। इसके बाद भी पुलिस ने उस हाता मालिक को कार्यवाही से अभयदान दे दिया। जिसके हाता में बने कमरे में यह सट्टा संचालित होकर लोगो को पलीता लाखो रूपये का लगाया जा रहा था। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है और लोग हाता मालिक को दिए गए अभयदान और पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अबधेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जाँच में अगर हाता मालिक की संलिप्तता पाई जाएगी तो उसके ऊपर भी कार्यावाही अमल में लायी जाएगी।

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी जालौन