आगरा - फतेहाबाद । बोना हॉस्पिटल की द्वितीय शाखा का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

आगरा - फतेहाबाद । सोमवार को फतेहाबाद कस्बे के अवंती बाई चौक पर बोना हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की दूसरी शाखा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया।

बोना मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के कदम लगातार सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में हॉस्पिटल की द्वितीय शाखा का शुभारंभ कराया गया। द्वितीय शाखा का शुभारंभ फतेहाबाद कस्बे के अवंती बाई चौक पर किया गया है। इस मौके पर बोना हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ फतेहाबाद के भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा और स्वामी लोकेशानंद महाराज ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल का शुभारंभ होने से आने वाले समय में आसपास के गांव की जनता को कम खर्चे पर बोना हॉस्पिटल में बेहतर इलाज मिल सकेगा।

इस दौरान हॉस्पिटल के निदेशक डॉ बीएस जादौन ने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र के आसपास के इलाकों को जिन मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही थी। उन्हें द्वितीय शाखा का शुभारंभ होने से कम करके पर बेहतर इलाज मिलेगा। इसके अलावा हॉस्पिटल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी।