करमाल चौराया पर लगेगी मेजर फतेह सिंह की प्रतिमा

*करमाल चौराहा पर लगेगी मेजर फतह सिंह रावत की प्रतिमा*

धर्म नारायण पुरोहित

राजसमन्द18अक्टूबर दिवेर के समीप खेड़ा जस्सा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 के समीप अचलेश्वर महादेव मन्दिर पर सैकड़ों वर्षो पूर्व चौहान वंशी रावत राजपूतों से जुड़े एक सामाजिक निर्णय की यादगार में लगाए शिलालेख का लोकार्पण कार्यक्रम समारोह पूर्वक रखा गया तथा राजस्थान रावत राजपूत महासभा ब्यावर की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई,जिसकी अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान की तथा मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री डॉक्टर लक्ष्मण सिंह रावत थे।
इस अवसर पर शिव मंदिर व सती माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जयकारों ,ढोल थाली वादन के मध्य ऐतिहासिक शिलालेख का अनावरण हुआ। माधुसिंह चौहान प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान रावत राजपूत महासभा ब्यावर ने बताया कि इसके बाद वक्ताओं के संबोधनो के साथ कई प्रमुख जानकारी दी गई तथा कई निर्णयों की घोषणा की गई ।
1अचलेश्वर शिव मंदिर खेड़ा जैसा के जीर्णोद्धार को लेकर पूर्व में बनी समिति का पुनर्गठन कर इसका अध्यक्ष महासभा के पूर्व अध्यक्ष सरपंच एवम् एडवोकेट विशंभर कृष्ण सिंह को बनाया गया तथा गांव की आम सहमति पर सत्संगी तेज सिंह गहलोत को पुजारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मंदिर जीर्णोद्धार में सहयोग को लेकर ₹1लाख से अधिक की घोषणा हुई।
2 करमाल चौराहा (जिला पाली)पर राजस्थान रावत राजपूत महासभा के भूखंड पर रावत समाज के समाज सुधारक नेता रहे रावत रत्न मेजर फतह सिंह रावत की प्रतिमा लगाने व भूखंड की चारदीवारी बनवाने को लेकर समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष गिरधारी सिंह बरजाल, उपाध्यक्ष सरपंच मदन सिंह झामुडा, सदस्य महासभा पूर्व अध्यक्ष विशंभर कृष्ण सिंह बगड़, आर आई पृथ्वी सिंह पिपरलु ,पूर्व सरपंच तेजपाल सिंह पीपली नगर ,व्याख्याता किशोर सिंह काछबली ,अध्यापक माधुसिंह चौहान बरजाल प्रदेश प्रवक्ता ,पूर्व पार्षद चांप सिंह कामली बनाए गए ।समिति से आग्रह किया गया वह अपना प्रयास तुरंत प्रारंभ कर दें ।
3सेंदड़ा (जिला पाली) में सन 1947 में हुए राजपूतों व रावत राजपूतों के हुए सयुक्त सम्मेलन उसमें हुए ऐतिहासिक घोषणा की याद में आगामी 30 अक्टूबर 2020 को सेंदड़ा में भव्य महाशिलालेख का लोकार्पण होगा तथा इस अवसर पर गत दिनों नवनिर्वाचित हुए सरपंचों का अभिनंदन भी होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी महामंत्री प्रधानाचार्य मान सिंह चौहान ,महामंत्री अध्यापक भगवान सिंह चौहान को दी गई।
4गिरी सुमेल में दिल्ली के बादशाह शेरशाह सूरी व जोधपुर राज्य की सेना के मध्य हुए इतिहास प्रसिद्ध में देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर योद्धा नरा रावत के बर (रायपुर मारवाड़) व बर के ठिकानेदार रहे शुरारावत की माकड़वाली (रायपुर मारवाड़) में स्थित स्मारक का जीर्णोद्धार का निर्णय लिया तथा इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने की जिम्मेदारी वरिष्ठ महामंत्री मान सिंह चौहान व महामंत्री भगवान सिंह चौहान की गई ।
5 अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में रावत शामिल है, रावत जाति की कई गोत्रो में घोड़ात भी एक गोत्र है तथा घोड़ातो का जाति प्रमाण रावत नाम से ही मिलता है जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में एक अन्य स्थान पर घोडात अलग से दर्ज है ,वह गलत है अनुचितपुरन तथा भ्रमित करने वाला है ,इस कारण ओबीसी सूची में से अलग से उल्लेख घोड़ता को विलोपित करने को लेकर हमारे राजनेताओं का सहयोग लेकर शीघ्र ओबीसी आयोग को ज्ञापन दिया जाएगा। इसे लेकर ज्ञापन तेयार करने सहित आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी वरिष्ठ महामंत्री मान सिंह चौहान को सुपुर्द की गई है।6 कामलीघाट चौराहे पर स्थित राजस्थान रावत राजपूत महासभा भवन में शौचालय व स्नानघर निर्माण हेतु ₹31000 की राशि , व खेड़ाजस्सा अचलेश्वर शिव मन्दिर जीर्णोद्वार में 21000 हजार रुपए देने का निर्णय किया गया।
7 खेड़ाजस्सा स्थित अचलेश्वर शिव मन्दिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण करवाने को लेकर पूर्व मंत्री डॉ लक्ष्मण सिंह रावत को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर आशु सिंह गहलोत,मोहन सिंह,जयराम सिंह,माधुसिंह चौहान,गिरधारी सिंह,रूप सिंह टोकरा,केशर सिंह रत्ना गुड़ा,मनोहर सिंह,अमर सिंह भीम,किशोर सिंह , वैन सिंह,उदय सिंह , मोट सिंह सरपंच कालागुन, भंवर सिंह, गणपत सिंह, सुरेश सिंह, मनोहर सिंह, तिलोक सिंह , अमर सिंह भीम ,नारायण सिंह पूर्व सरपंच तेज सिंह कालागुमान, सुजान सिंह , तेजपाल सिंह , लक्ष्मण सिंह छापली, रूप सिंह टोकरा, नारसिंह नाहरसिंह, हजारी सिंह , सूबेदार हीरा सिंह सोहनगढ़ ,हुकम सिंह , उदय सिंह जी ,पूर्व जिला परिषद सदस्य गोविंद सिंह, हरि प्रकाश सिंह छापली ,नारायण सिंह सरपंच टोगी, चाप सिंह जी कामलीघाट, प्रेम सिंह ज किशोर सिंह जी काछबली, पूनम सिंह जी मोगर, मोहन सिंह सवादड़ी, जयराम सिंह जी गहलोत ,आशु सिंह गहलोत महासभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नारायण सिंह, पृथ्वी सिंह चुना सिंह,किशन सिंह,सोहन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जयराम सिंह गहलोत ने किया ।