दिल्ली: खेतों में पुराली जलाना लगातार जारी, उड़ाई जा रही है एनजीटी के नियमों की धज्जियां

दिल्ली। एनसीटीई और दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण को लेकर आए दिन नई नई गाइडलाइन जारी करती है। लेकिन इसी का एक नजारा दिल्ली के खेतों में देखने को मिला खेतों में उगी हुई घास को काटकर जलाया जा रहा है।

वही प्रदूषण के चलते दिल्ली दमकल विभाग भी सक्रिय और जगह-जगह पानी का छिड़काव कर रहे हैं। साथ ही सड़क किनारे खड़े पेड़ों पर भी पानी की छिड़काव रही है। ताकि धूल ना उड़े जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण रहेगा।

लेकिन दिल्ली और दिल्ली के आसपास के इलाके में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है। जिससे प्रदूषण आए दिन बढ़ता जा रहा है। खेतों में पुराली जलाना और जगह-जगह कूड़े में आग लगाना भी दिल्ली में जारी है।