डीआरएम ने जोधपुर–बाड़मेर–जसाई रेलखंड का किया निरीक्षण

डीआरएम ने जोधपुर-बाड़मेर-जसाई रेलखंड का किया निरीक्षण

स्थानीय संस्कृति के समावेश से विकसित हो रहे रेलवे स्टेशन-डीआरएम अनुराग त्रिपाठी

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनुराग त्रिपाठी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ जोधपुर-बाड़मेर-जसाई रेलखंड का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े मापदंडों की गहन समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीआरएम ने जोधपुर-बाड़मेर सेक्शन पर स्थित लूना -सतलाना रेलखंड का दौरा कर चल रहे अनुरक्षण एवं रखरखाव कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रेल पथ की स्थिति, संरक्षा मानकों तथा कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण में डीआरएम ने बालोतरा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया। यात्री सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सार्थक चर्चा भी की गई।

कवास?उतरालई सेक्शन में इंजीनियरिंग विभाग के कार्यों का गहन निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने बेहतर कार्य निष्पादन के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए इंजीनियरिंग गैंग नंबर 64 को सामूहिक पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई, जिसमें प्रत्येक कर्मचारी को ₹2000/- का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके पश्चात डीआरएम ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विकसित हो रहे नए शौचालयों, वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया। साथ ही बाड़मेर स्टेशन पर इंजीनियरिंग विभाग की आवासीय रेलवे कॉलोनी के निर्माण कार्य एवं रेलवे पार्क का भी निरीक्षण किया। डीआरएम ने जसाई स्टेशन का निरीक्षण कर वहां सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग की निर्माणाधीन नई इमारत का भी जायजा लिया।

अमृत भारत स्टेशन-बालोतरा एवं बाड़मेर

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के बालोतरा और बाड़मेर रेलवे स्टेशनों को भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दोनों स्टेशन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक स्वरूप में विकसित किए जा रहे हैं तथा अंतिम चरण की फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर आगमन एवं प्रस्थान की पृथक व्यवस्था, दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, स्टॉल एवं सुव्यवस्थित पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर एवं सुविधाजनक रेल यात्रा का अनुभव मिल सके।

इस अवसर पर डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम) तरुण, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जोगिंदर मीणा सहित इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।