विधायक सुदर्शन सिहं का आभार जताने उमडा जन-सैलाब

भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत का आभार जताने भीम देवगढ़ में जन सैलाब उमड़ा

धर्म नारायण पुरोहित

राजसमन्द 18 अक्टू० पिछले 15 वर्षों से विकास की बाट जो रहे भीम देवगढ़ क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य स्वीकृत कराने पर भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत का आभार जताने भीम और देवगढ़ में जनसैलाब उमड़ पड़ा । भीम डाक बंगले पर तथा देवगढ़ कार्यालय पर भीम विधानसभा की लगभग सभी पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने 101 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत कराने हेतु विधायक रावत का आभार प्रकट कर साफा और फूल माला पहनाकर भारी स्वागत किया । विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 15 वर्षों से भाजपा के तात्कालिक विधायक एवं सरकार ने भीम विधानसभा क्षेत्र से विकास के नाम पर मुंह मोड़ लिया था। विधायक रावत ने चुनाव जीतने के बाद ताबड़तोड़ गांव गांव ढाणी ढाणी का दौरा कर भौतिकी स्थिति का जायजा लिया तथा जनसुनवाई कर ग्राम वासियों की पीड़ा को जाना कि 15 वर्षों से ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित कर दिया था। ग्रामवासी पेयजल के लिए तरसते थे तथा आवागमन हेतु सड़के नहीं थी । स्कूल भवन टूटे फूटे पड़े थे और बरसात में छत टपक रही थी बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे । राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना में ग्राम वासियों के नाम नहीं जुड़े हुए थे और कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई थी । विधायक रावत ने कांग्रेस की जनकल्याणकारी लोकप्रिय सरकार मैं अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठाया और विकास कार्य स्वीकृत कराए । विधायक रावत ने ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें पूरी तरह से भान है कि और उन्हें कहां-कहां विकास कार्य कराने हैं। वंचित विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी भेदभाव के कराया जाएगा तथा कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी । विधायक ने कहा कि अल्प समय में ही उन्होंने नरेगा मैं मजदूरी के नए आयाम स्थापित किए और गांवों में पक्के कार्य करवाए जिनमें 100 से अधिक सीसी सड़कें प्रशासन के सहयोग से अवेध शराब की बिक्री पर अंकुश एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सुद्दड के साथ साथ अन्य कार्य भी कराये । देश की रक्षा करते हुए जो हमारे जवान शहीद हुए थे उनके नाम स्कूलों का नामांतरण वर्षों से लंबित था उसकी स्वीकृति सरकार से जारी करवाई । विधायक ने अपील की कि युवा वर्ग व्याप्त सामाजिक बुराइयों को बंद करने में सहयोग करे । विधायक का आभार प्रकट करने में भाजपा के कार्यकर्ता भी भीम देवगढ़ में नजर आए ।
विधायक सुदर्शन सिंह रावत आभार प्रकट करने ब्लाक अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर, ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक पोखरना, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव आचार्य, युवा ब्लाक अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष डुंगर सिंह रावत, पूर्व प्रधान भीकम चन्द कोठारी, मोहन सिंह नेताजी, प्रवक्ता धन्ना लाल सेन, भीम सरपंच यशोदा कंवर, टोगी सरपंच शान्ता देवी, बरार सरपंच पंकजा सिंह, डुंगाजी का गांव सरपंच कंचन कंवर, बालातों की गुआर सरपंच विमला खटीक, अजीतगढ सरपंच सोहनी देवी, बली सरपंच निधि टाक, कुशलपुरा सरपंच सोनू कंवर, समेलिया सरपंच ज्योतिबाला, लसाडिया सरपंच खुमान सिंह, थानेटा सरपंच दीक्षा चौहान, पूर्व सरपंच अमर सिंह, कालेज अध्यक्ष सुनील सिंह लसानी सरपंच आसुराम जी मेवाड़ा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव आचार्य युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवगढ़ अजीत सिंह चुंडावत भंवर सिंह जी सिरोला सरपंच राजेश जी कलाल काकरोद सरपंच नारायण जी गुर्जर दोलपुरा सरपंच जगन्नाथ जी मेवाड़ा मदारीया सरपंच अंबा लाल गुर्जर चंद्रवीर सिंह ताल कुवाथल सरपंच सरवन गुर्जर सोहन गढ़ सरपंच ममता देवी आजना सरपंच अंबा लाल भील कालेसरीया का सरपंच जयराम सालवी स्वाद री सरपंच त्रिलोक सिंह रावत सागावास सरपंच मिठू सिंह रावत पारडी सरपंच हीरालाल गुर्जर पूरन भाई सालवी ललित मेवाड़ा लसानी सभी पंचायतों से काफी संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे