चंद्र दिवस के अवसर पर भगवान झूलेलाल व  माता रानी की पूजा अर्चना की गई

संवाददाता विजय दूसेजा बिलासपुर:-चंद्र दिवस के अवसर पर भगवान झूलेलाल व माता रानी की पूजा अर्चना की गई,,
चंद्र दिवस के पावन अवसर पर सिंधी समाज के लोगों ने मंदिरों में की पूजा-अर्चना आज का चंद्र निवास बहुत ही खास है क्योंकि यह चंदा दिवस नवरात्रि के अवसर पर आया है एक तरफ माता रानी के जयकारे दूसरी तरफ भगवान झूलेलाल जी की आराधना बहुत ही शुभ घड़ी है आज चंद्र दिवस के दिन ही भगवान झूलेलाल का जन्म हुआ था इसलिए इस चंद्र दिवस भी समाज के लोगों के लिए बहुत ही खास होता है जो माह में एक बार आता है चंद्र दिवस के अवसर पर सिंधी कॉलोनी मनोहर टॉकीज के पीछे सभी घरों में भगवान झूलेलाल जी की आराधना पूजा आरती की गई अरदास कर पल्लो पाया गया घरों के बाहर 5 दीपक जलाए गए माता रानी के भी भजन गाए गए समाज की महिलाएं शाम को मीठी ताहरी लेकर नदी तालाब पहुंची आख्योमें लेकर पहुंचे नदी में डाला गया चौमुखी जोत प्रज्वलित की गई भगवान झूलेलाल के से प्रार्थना की गई घर पहुंचे सबको अमृत के रूप में दिया गया इस अवसर पर मां कलावती दुसेजा मोनिका मुस्कान संध्या रेखा शीला देवी गोविंद नीरज आरती पूजा लक्ष्मी उषा सुमित अमित रवि किशन लव हरीश गुरमुख लक्ष्मण ब्रह्मा पुरुषोत्तम मौजूद रहें,प्रसादी वितरण किया गया।