चित्रकूट भरतकूप।जंगली जीवों का लगातार हो रहा शिकार वन विभाग सो रहा चैन की नींद

चित्रकूट । भरतकूप जंगली जीवों का लगातार हो रहा शिकार वन विभाग सो रहा चैन की नींद चित्रकूट गाँव को रोशन करने के लिए बिछाई गई हाई टेंशन तारे वा दी जाने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बन रही जंगली जानवरों के लिए अभिशाप वर्तमान में भरतकूप से लगे जंगली क्षेत्रों में 11000 की हाईटेंशन करंट जमीन में उतार कर रात्रि होते ही किया जा रहा है । जंगली जानवरों का अधाधुंध शिकार वहीं वन विभाग सो रहा है चैन की नींद जबकि घुरेटनपुर बगैहा बंदरी सिलखोरी व संबंधित जंगल के किनारे लगे हुए गांव में लगातार जंगली जानवरों को मांस तस्करों द्वारा किया जा रहा है शिकार । यदि वन विभाग लगातार अनजान बनता रहा तो जल्द ही जंगलों में रहने वाले जानवरो का सिर्फ किताबों के पन्नो में ही नजर आएंगे राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट