छत्तीसगढ़ महापौर संघ का अध्यक्ष रायपुर के महापौर एजाज ढेबर बने

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
छत्तीसगढ़ महापौर संघ का अध्यक्ष रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को बनाया गया है इस पर युवा नेता युसुफ मेमन और वाहिद मेमन ने बधाई दी है पूरे प्रदेश में नगर निगम से संबंधित समस्याओं सुझावों पर अमल कराने तथा अपनी बातों को प्रमुखता के साथ रखने के लिए महापौर का छत्तीसगढ़ी स्तरीय संगठन बनाया गया है जिसमें रायपुर महापौर एजाज ढेबर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया है इन्हें अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एजाज ढेबर पूरे प्रदेश में एक ऐसे सक्रिय और जुझारू नेता के रूप में अपनी छाप बनाए हैं जो किसी भी कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं चाहे वह संगठन का काम हो या उनके कार्यक्षेत्र में होने वाला कोई कार्य हो प्रमुखता के साथ वे अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं इनके अध्यक्ष बनने पर महापौर एक मजबूत कड़ी के रूप में भरेंगे अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री ढ़ेबर ने कहा कि आज के युग में नगर निगम क्षेत्र को हर तरीके से आधुनिक बनाए जाने का पूरा प्रयास सब मिलजुल कर करेंगे स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट हो या और अन्य कोई कार्य हो यह सभी एक दूसरे के सहयोग के बिना संभव नहीं है और इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा साथ ही महापौर की समस्याओं का भी प्रमुखता से निराकरण करने के लिए काम किया जाएगा वहीं युवा नेता यूसुफ मेमन ने कहा कि एजाज ढेबर प्रारंभ से ही एक जुझारू और सक्रिय नेता रहे हैं और उन्हीं का परिणाम है कि वे राजधानी के मुख्यालय रायपुर के महापौर पद को सुशोभित कर रहे हैं इनके अध्यक्ष बनने से सभी नगर निगम में एक नई ऊर्जा का संचार होगा वाहिद मेमन ने कहा की श्री ढेबर किसी भी कार्य को जब हाथ में लेते हैं तो उसे अंजाम तक पहुंचाने के बाद ही विश्राम करते हैं काम के प्रति इनका विशेष जुनून और आम लोगों के प्रति लगाव प्रारंभ से ही है और यही वजह है कि वह एक खास प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते हैं