दिल्ली: अलीपुर इलाके में फिर चली गोलियां लोग दहशत में

राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक बार फिर से गोलियां चलने से लोग दहशत में हैं .दिनदहाड़े चलती फिरती सड़क पर अलीपुर इलाके में एक ट्रांसपोर्टर के ऑफिस पर अंधाधुन 3 गोलियां चलाई गई. जिसमें गनीमत रही कि आसपास खड़े और अंदर बैठे हुए लोग बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि इस ऑफिस में गैरकानूनी तरीके से ऑनलाइन सट्टा खेलने का भी काम किया जाता है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

दिल्ली के अलीपुर इलाके में बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े एक ट्रांसपोर्टर के ऑफिस के बाहर पहुंचते हैं .जहां उन्होंने एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई. पल्सर बाइक पर सवार होकर आए यह बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए .अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है.

गोली चलने की जानकारी अलीपुर थाना पुलिस को भी दी गई .जहां अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.