जालौन-डीएम ने किया कौन बनेगा नन्हा कलाम में सहयोग देने वालो का सम्मान

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी

कौन� बनेगा� नन्हा कलाम की� जगह होगा अब मै हू कलाम


डी एम जालौन�द्वारा शुरू किये गये नन्हा कलाम योजना से काफी सफलता मिली है। बतादे कि जिले मे लगातार नन्हा कलाम योजना के तहत बच्चों को जागरूक किया जा रहा है । आज तीन वर्ष सफलता के देखते हुये इस कार्यक्रम में सहयोग देने वालों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मान किया गया� कौन बनेगा नन्हा कलाम को आज जिला� विद्यालय� निरीक्षक भगवत पटेल द्वारा बताया गया कि इसमे परिवर्तन किया गया है "कौन बनेगा नन्हा कलाम " को अब मै हूं कलाम का नाम दिया गया है । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश के सहयोग से धरातल स्तर पर बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता विकसित करने और उनमें वैज्ञानिक ढंग से कल्पना शीलता के विकास के लिए एक क्रान्तिकारी अभिनव प्रयास किया हैं। वही भूतपूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम के स्टेचू को बनया गया और पार्क का उद्घाटन किया गया । जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर ने नन्हा कालम पर रोशनी डाल कर कार्यक्रम को आगे बड़ाया । इस कार्यग्रम मे भाग लेने वालों को सम्मान पत्र दिया� सम्मानित होने�वालों में निरंजन,बृजेन्द्र अहिरवार,मुकेश उदैनिया,अजय इटोरिया,पुरुषोत्तम कुशवाहा,रामराजा निरंजन,केशवदेव तिवारी,डॉ सी पी गुप्ता आदि सम्मानित हुये।

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी जालौन