चंदौली- चकिया बार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी का किया स्वागत

चकिया- चंदौली, नगर स्थित कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त उपजिलाधिकारी शीपू गिरी का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत बार एसोसिएशन के बीच मुख्य अतिथि शीपू गिरी ने अपना परिचय देते हुए बताएं कि हम जब से उपजिलाधिकारी का पद संभाले हैं तब से आप ही लोगों का सुझाव लेते रहे हैं कोई भी एडवोकेट 12:00 बजे रात को भी अगर उसकी जरूरत है हमसे मिलने के लिए मैं हरदम मिलने के लिए तत्पर रहूंगा उपजिलाधिकारी ने बताया कि मेरा मूल निवास बलिया जिले से है और मेरे पिताजी सेना के फौज से रिटायर हुए हैं मैं चकिया की बिगड़े हुए विभागों के हालात को बेहतर बनाने की हरपल कोशिश कर रहा हूं इस मौके पर उपस्थित अशोक कुमार सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन, मंत्री बाबूलाल ,सुभाष एडवोकेट ,अवधेश तिवारी, नारायणदास पूर्व अध्यक्ष, प्रदीप जायसवाल, सुभाष सिंह, उमाशंकर राम, राम सुधार, अजित गौड़ ,आदि मौजूद रहे