आगरा - बिजली चोरी पर विजिलेंस की छापेमारी, आठ के खिलाफ f.i.r., 32 कनेक्शन काटे।

आगरा - शमशाबाद। शनिवार को ब्लाक शमशाबाद क्षेत्र के नरीपुरा स्थित विद्युत सब स्टेशन से कनेक्टेड गांवों में विद्युत विभाग की टीम ने विजिलेंस के साथ बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। विजिलेंस के साथ बिजली चोरी के खिलाफ हुई छापेमारी में कई उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। ग्रामीण अंचल में हुई विजिलेंस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। विद्युत विभाग की टीम और विजिलेंस ने कार्यवाही करते हुए आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में एफ आई आर दर्ज कराई है। तो वहीं 32 लोगों के कनेक्शन भी काटे गए हैं। नरीपुरा विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता विनेश यादव ने बताया कि विजिलेंस टीम के साथ शमशाबाद क्षेत्र के महरमपुर, गढ़ी खांडेराव, मुक्ति पुरा समेत थाना शंकर द्वारी में चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां कई लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा है। 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा नरीपुरा विद्युत सब स्टेशन पर कैंप लगाकर 120000 की वसूली भी की गई है। चेकिंग के दौरान उपखंड अधिकारी विशाल भारद्वाज, इंस्पेक्टर विजिलेंस वीरेंद्र सिंह, जेई विजिलेंस जुगल किशोर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।