लुंड्रा बरगीडीह हत्या की आशंका को लेकर मामले की तहकीकात मे जुटी लूँडरा पुलिस

पूरा मामाला सरगुजा लूँड्रा के ग्राम बरगीडीह का है जहा एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थित मे मिली है खबर की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई जिसके बाद तुरंत लुंड्रा पुलिस वा थाना प्रभारी विद्या भूषण भारद्वाज के द्वारा

मौके पर पहुचकर तहकीकात वा आगे की कार्रवाई की जा रही है तहकीकात के दौरान लुंड्रा पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी है।