प्रतापगढ़ में 671 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार एक भागने में कामयाब

Script_071020_pratapgarh_sanjay_671_kilo_afim_doda_chura_jabt_av

प्रतापगढ़ की अरनोद थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसते हुए रात्रि गश्त के दौरान 671 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चुरा परिवहन करते हुए दो सौदागरों को गिरफ्तार कर और एक पिकअप व स्विफ्ट कार को जप्त किया। अरनोद थानाधिकारी दिलीप सिंह नेबताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम और लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत पुलिस थानाधिकारी अरनोद दिलीप कुमार मय जाप्ता द्वारा गस्त के दौरान सरहद नौगावा में घोडा गट्टा से आगे सामने से सफेद कलर की एक स्विफ्ट कार जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 09 सीसी 0987 आती नजर आई। जिसे रोका व देखा तो कार के अन्दर दो युवक बैठे हुए थे। कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक पुत्र सुरेश शर्मा उम्र 23 साल निवासी ओसियां विहार नीमच रोड प्रतापगढ और दुसरे आरोपी ने अपना नाम नारायण राठौर पुत्र किशनलाल राठौर जाति तेली उम्र 22 साल निवासी देवगढ दरवाजा प्रतापगढ़ होना बताया। कार को चैक कर रहे थे कि नौगांवा की तरफ से एक पिकअप बंद बॉडी सफेद कलर की तेज गति से आई जिसे हाथ का ईशारा देकर रोका तो स्विफ्ट कार चालक अभिषेक शर्मा ने पिकअप चालक को हाथ का ईशारा कर भागने का ईशारा किया। जिस पर पिकअप चालक ने पिकअप को भगाने की कोशिश की परन्तु पुलिस जाप्ता ने घेरा लिया। जिस पर पिकअप चालक पिकअप को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा कर खेतो की तरफ भागने में सफल हो गया। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमे कुल 30 कटटो मे अफिम डोडाचुरा भरा हुआ था जिसका वजन लगभग 671 किलो 500 ग्राम था। डोडाचुरा जप्त कर उक्त दोनो अभियुक्तों को मय कार एवं पिकअप के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। मामले का अनुसंधान शहर कोतवाल मदनलाल खटीक के द्वारा किया जा रहा है।