धरना प्रदर्शन:भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड ने रेप पीड़िता को न्याय दिलाने राष्ट्रपति के नाम थाना सिटी कोतवाली को सौपा ज्ञापन |

छत्तीसगढ़ / मुंगेली : मनीषा वाल्मीकि गांव में मां के साथ अलग-अलग खेत मे कार्य कर रही थी 14 सितंबर 2020 को गांव के ही उच्च सवर्ण वर्ग के लोगो की मनीषा पर नजर पड़ी और उन्होंने मनीषा को दबोच लिया व सामूहिक रूप से जबरन रेप किया रेप के बाद भी अपनी हैवानियत से बाज़ नहीं आते है और हाथ-पैर व रीढ़ की हड्डी तक तोड़ देते हैं, फिर भी उन्हें तसल्ली नहीं मिली और सोचा की वो हमारे खिलाफ बोल सकती है|इस लिए उंन्होने मनीषा की जीभ जीभ काट दी और भयंकर रूप से घायल कर नग्न अवस्था में मरणासन्न में छोड़ कर चले गए|14 सितंबर 2020 से अपनी जिंदगी से लड़ते लड़ते सफदरगंज हॉस्पिटल दिल्ली में 29 सितंबर 2020 को दम तोड़ दिया|
हाथरस में हुए रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आज जिला मुंगेली कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसका भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड मुंगेली समर्थन करते हुए मुंगेली जिलाध्यक्ष देनिराज भारती �सहिंत कांग्रेस ब्रिगेड पदाधिकारी धरने पर बैठे। कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की का कुछ दबंगों के द्वारा रेप किया गया । रेप करने के बाद लड़की के जीभ को काट दिया गया था । रीड की हड्डी तोड़ दी गई थी वह अन्य इसी तरह की और जघन्य कांड उस लड़की के साथ किया गया । रेप करने वाले चारों अपराधी पुलिस हिरासत में हैं लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है सिर्फ जेल में रखा गया है ।
आज पूरा भारत देश रेप पीड़िता लड़की को न्याय दिलाने के लिए जगह जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है इसी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली दवारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और उत्तर प्रदेश सरकार के नीतियों कि निंदा कि गयी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड जिलाध्यक्ष देनिराज भारती ने और जिला प्रवक्ता प्रकाश भास्कर ने कहा कि जब से योगी सरकार आई है तब से उत्तर प्रदेश में अपराधिक घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई है ।पूरा देश उस रेप पीड़िता लड़की को न्याय दिलाने के लिए कहीं कैंडल मार्च धरना प्रदर्शन आदि कई तरह का आंदोलन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज जिला मुंगेली में जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली सहित कांग्रेस ब्रिगेड के द्वारा पुराना बस स्टैंड सिटी कोतवाली के सामने एक दिवसीय धरना दिए ।�
इस पर कार्यवाही करने हेतु राष्ट्रपति के नाम ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड मुंगेली ,थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को ज्ञापन दिया गया।जिसमें मनीषा वाल्मीकि के साथ बलात्कार करने वालो को फाँसी दिए जाने एवम अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्यवही करने की मांग की है।साथ ही पीड़ित के परिवार को 1 करोड़ की मुआवजा�
धरने पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैश सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारा, कांग्रेस ब्रिगेड जिलाध्यक्ष देनिराज भारती, प्रदेश सहसयोजक शेखर बनर्जी, जिला प्रवक्ता प्रकाश भास्कर,जिला महामंत्री प्यारे लाल पात्रे और एम सिंह सोनवानी, ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली रवि जोशी,मीडिया प्रभारी अरविंद बंजारा,चुरावन मंगेशकर , सोनू लेखनी चंद्राकर , सोनू चंद्राकर , आत्मा क्षत्रीय , माया रानी जागेश्वरी वर्मा , रूपलाल कोसरे , कौशल क्षत्रिय जलेश यादव , रेखचंद कोसले , घनश्याम वर्मा रामकुमार साहू , संजय सोनवानी लखन कश्यप , रत्नावली कौशल , संजय यादव राजा ठाकुर , राजेश छैदेया , राजा मलिक , ग्वाल दास अनंत , लोक राम साहू , बसीर उल्ला खान , संचित बनर्जी , सोम वर्मा , स्वतंत्रमिश्रा , आदर्श प्रिंशु दुबे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे