चित्रकूट।तीन दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुँची नोडल टीम

चित्रकूट तीन दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुँची नोडल टीम,,, योगी सरकार इन दिनों समूचे प्रदेश में महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं की धरातल पर हकीकत जानने के लिए हर जिले में तीन महिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा है । इसी क्रम में यह टीम चित्रकूट पहुँचकर कई विभागों में जाकर योजनाओं से संबंधित जानकारी जुटाई है । आज टीम ने स्वास्थ्य विभाग , कस्तूरबा स्कूल , जिला प्रोवेशन विभाग द्वारा संचालित महिलाओं की योजनाओं की भी जानकारी लेने के लिए पुरानी बाजार स्थित वन स्टॉप सेन्टर भी पहुँची जहां पर पहुँचकर 181 हेल्प लाइन की महिला कर्मचारियों से जानकारी ली है । प्रदेश सरकार की महिला परक योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम में चित्रकूट जिले की नोडल अधिकारी चित्रलेखा अपर आयुक्त उद्योग कानपुर, आईएस आकांक्षा राणा और महिला पुलिस अधिकारी स्वेता श्रीवाताव ने चित्रकूट के आशा ज्योति केंद्र वन स्टॉप सेंटर पहुचकर कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त किया। वन स्टॉप सेंटर की सुगमकर्ता अर्चना साहू ने टीम को 181 के कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओ से संबंधित हिंसा के मामलो को देखती है और उनको हल करने का सम्भव प्रयास किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने बजट की कमी के चलते कर्मचारियों का मानदेय न दिए जाने और रेस्कयू वैन के बंद पड़े होने की भी जानकारी दी है। वही महिला शक्ति कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर ने सरकार की सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दिया और जिले में निर्धारित लक्ष्य तीन हजार फ़ार्मो को भरवाये जाने के सम्बंध में बताया। महिला परक योजनाओं के सर्वेक्षण के लिए चित्रकूट की नोडल अधिकारी नियुक्त चित्रलेखा ने अपनी टीम के साथ आशा ज्योति केंद्र का निरीक्षण किया जहां योजना के संचालन की जानकारी लिया किन्तु उनको सेंटर के संचालन में आ रही बजट की समस्या से रूबरू होना पड़ा। यहां नियिक्त महिला कर्मचारियों को 4 महीने से मानदेय नही प्राप्त हुआ है और इनकी रेस्कयू करने के लिए दी गयी वैन भी कई महीनों से बंद पड़ी है जिसकी रिपोर्ट उनकी टीम सरकार को सौपेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की महिलाओ के लिए संचालित योजना का सच क्या है इसकी मानिटरिंग के लिए सरकार ने प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारियों की टीम भेज कर फीडबैक तो ले रही है किंतु सच तो ये है कि बजट का अभाव मर कही न कही महिला पार्क योजनाये दम तोड़ती नजर आ रही है अब देखने वाली बात तो ये होगी कि नोडल अधिकारियों की मॉनिटरिंग के बाद सरकार इनके सुचारू रूप से संचालन के लिए क्या कदम उठाती है। नोडल टीम के साथ जिला प्रोवेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा , BSA प्रकाश सिंह , समाज कल्याण अधिकारी समेत कई अधिकारी नोडल टीम के साथ रहे मौजूद,,,,